Report By : ICN Network
आजमगढ़ के अनवरगंज इलाके में बने नए आवासीय परिसर और सपा कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत मिलने पर कई बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी, युवाओं को आईपैड और महिलाओं को ₹3000 की मासिक पेंशन दी जाएगी।
अखिलेश यादव ने केंद्र की अग्निवीर योजना को खत्म करने की बात भी कही और कहा कि सीमाओं की सुरक्षा और सेना की मजबूती के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं को शिक्षा और तकनीक से जोड़ने के लिए आईपैड देने की घोषणा की और महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए पेंशन योजना लाने की बात कही।
सपा प्रमुख ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे की बदहाली को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार उन बूथों को निशाना बना रही है जहां उसे चुनाव में हार मिली। साथ ही हजारों सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं, जबकि शराब की दुकानें बड़ी संख्या में खुल रही हैं।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत गांवों में बनाई जा रही पानी की टंकियों को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए कहा कि आए दिन टंकी फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की तुलना करते हुए अखिलेश ने समाजवादी सरकार के कार्यकाल में बनी छह लेन की सड़कों को बेहतर बताया। उन्होंने भाजपा पर आरक्षण और धर्मनिरपेक्षता जैसे मुद्दों पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया।
अखिलेश ने ऐलान किया कि 2027 में सरकार बनने पर गाजीपुर में मंडी का निर्माण किया जाएगा। साथ ही गाजियाबाद से लेकर सोनभद्र तक की सभी सीटें पीडीए गठबंधन को दिलाने का संकल्प लिया।