Report By-S.Asif Hussain Zaidi Ballia (UP)
उत्तर प्रदेश के बलिया सपा के जिला अध्यक्ष रहे राजमंगल यादव के शोक सभा मे आये सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राहूल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर दिया बड़ा बयान- कहा यह यात्रा इंडिया गठबंधन का नही यह यात्रा अभी कांग्रेस का यात्रा है।यात्रा हो अछि बात है सभी दल चाहते है कि यात्रा से पहले टिकट बटवारा हो सीट बटवारा हो तो यात्रा में भी बहुत से लोग अपने आप सहयोग करने निकल पड़ेंगे।क्योकि जो प्रत्यासी चुनाव लड़ना वाला होगा पूरी जिम्मेदारी से वह खास दिखाई देगा ।