• Mon. Dec 23rd, 2024

रमज़ान मुबारक महीने के लिए अल-शरिया हेल्प लाइन नंबर जारी, दुनिया भर के मुसलमान कॉल करके पूछ सकेंगे सवाल

Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)

कानपुर में कुल हिन्द इस्लामिक इल्मी अकादमी ने 12 मार्च से शुरू हो रहे रमजान मुबारक के लिए हेल्पलाइन जारी कर दी है। लोग इस पर सवाल पूछ सकते हैं। उलमा की टीम इसके शरई (धार्मिक कानून) से जवाब देगी। सीधे फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से जवाब हासिल किए जा सकेंगे। अंग्रेजी में भी सवाल कर सकेंगे।

12 मार्च या 13 मार्च मे देश भर मे रमज़ान का पवित्र शुरू हो रहा है जिसको लेकर कुल हिंद इस्लामी इल्मी अकादमी के मुफ्तियों ने शहर भर के मुसलमानो से अपील की है मौलाना अमिनुल हक अब्दुल्ला कासमी ने मुसलमानो से अपील करते हुए कहा की रमज़ान मुबारक शुरू होने वाला है इस महीने मे अल्लाह दुआ कबूल करता है ये रहमतो वाला महिना है मुस्लिम समुदाय रमजान के महीने को परम पवित्र मानता है इस माह की विशेषताएँ महीने भर के रोज़े रखना रात में तरावीह की नमाज़ पढना, कुरान तिलावत करना, एतेकाफ़ बैठना, यानी गांव और लोगों के कल्याण के लिये अल्लाह से दुआ करते हुवे मौन व्रत रखना ज़कात देना और दान करने वाला महीना माना जाता है लेकिन रमजान के महीने में बहुत से लोग गलतियां भी करते है रमजान की कद्र और इसका एहतराम कैसे करना चाहिए ।

इसको लेकर कुल हिंद इस्लामिक इल्मी अकादमी ने शरिया हेल्प लाइन नंबर जारी किए है कुल हिंद इस्लामिक इल्मी अकादमी के मुफ्तियों ने अवाम से अपील की है की हेल्प लाइन नंबर पर रमजान से जुडी सभी जानकारी ले सकते है प्रेस वार्ता के दौरान कुल हिंद इस्लामिक इल्मी अकादमी के अध्यक्ष मुफ़्ती इकबाल अहमद कासमी ने कहा कि जैसे रमजान मुबारक में रोजे और ईद से जुड़े मसले बताते है और अपने मुसलमानों के रहनुमाई करते है इसलिए अगर रमजान मुबारक महीने में किसी को कोई भी मसला पेश आए तो हमारे मोबाइल नंबरों से हमसे सम्पर्क कर सकता है।

अल-शरिया हेल्पलाइन..

मौलाना मुफ्ती इक़बाल अहमद कासमी मौलाना

9450120937

खलील अहमद मज़ाहिरी 9889370978,

मौलाना मुफ्ती अब्दुर्रशीद कासमी 9984181490

मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्लाह कासमी 9839848686

मौलाना मुहम्मद इनामुल्लाह कासमी 9935588996,

मौलाना मुहम्मद अनीस खां कासमी 9936705786,

मौलाना मुफ्ती मुहम्मद उस्मान कासमी 9935862006,

मौलाना मुफ्ती अज़ीजुर्रहमान कासमी 7860334030,

मौलाना मुफ्ती साद नूर कासमी 9721259870

मौलाना मुफ्ती दानिश कासमी 9935899572,

मौलाना मुफ्ती हिफ्जुर्रहमान कासमी 8953747748,

मौलाना मुफ्ती सऊद मुर्शिद कासमी 9255054392,

मौलाना मुफ्ती इज़हार मुकर्रम कासमी 9696314272,

मौलाना मुफ्ती मुहम्मद मिफ्ताह कासमी 9140596695,

मौलाना मुफ्ती मुहम्मद वासिफ कासमी 8859816832,

मौलाना मुफ्ती मुहम्मद माज़ कासमी 8423123693

मौलाना मुफ्ती शाहिद इकबाल कासमी
9453996022

मौलाना अमीर हम्ज़ा कासमी 8887812391

मौलाना मुफ्ती आकिब शाहिद कासमी 8799203760,

मौलाना मुफ्ती सुल्तान कमर कासमी 9045137565

मौलाना मुफ्ती मुहम्मद हस्सान कासमी
8081910441

मौलाना मुहम्मद ज़कवान कासमी 7302601454 .

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *