• Thu. Nov 21st, 2024

हाय हाय यह मजबूरी भारत रत्न देना है जरूरी, चुनाव है मजबूरी, स्वामी प्रसाद मौर्या ने सोशल मीडिया X पर लिखा

Report By : Rashid Arif Lucknow (up)

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद सियासी बयान बाजी सामने आने लगी है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर RLD समेत कई दलो ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया, वही अगर बात करे समाजवादी पार्टी की तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा किसानों के हितेषी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी,पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरसिम्हा राव जी और हरित क्रांति के जनक डॉक्टर एमएस स्वामीनाथन जी का भारत रत्न से सम्मानित किया जाना बहुत समय से लंबित मांग की पूर्ति है सच्चा सम्मान किसी भी व्यक्ति के सिद्धांतों और संघर्षों को मान देने से होता है आशा है ,ऐसा ही होगा ।

अगर बात की जाए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की तो उन्होंने (X)पोस्ट करते हुए चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर लिखा,हाय हाय ये है चुनावी मजबूरी,भारत रत्न देना हो गया जरूरी,किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन व पूर्व प्रधानमंत्री पी,वी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने हेतु सर्वथा उचित निर्णय है भले ही 2024 की चुनावी मजबूरी में दिया गया हो मैं इसका स्वागत करता हूं यदि योग्यता गरिमा व व्यक्तित्व के आधार पर ही सम्मान देना था ।तो इसके पहले भी भाजपा की चार बार की सरकार में क्यों नहीं दिया गया ।

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बड़ा बयान सामने आया भूपेंद्र चौधरी ने कहा आज किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर भारत सरकार का और प्रधानमंत्री मोदी का सादर अभिनंदन करता हूं। चौधरी चरण सिंह ने जीवन भर देश के गरीब किसानों के लिए काम किया देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने पर आज देशभर के किसानों का सम्मान हो रहा है महान कृषि वैज्ञानिक आदरणीय स्वामीनाथन जी को पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जी को भारत रत्न देने का निर्णय लिया है ।मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *