Report By-Atish Trivedi,Lakhimpur Kheri (UP)
यूपी के लखीमपुर खीरी में स्व. अरविन्द गिरि आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गौरीफंटा और गोरखपुर की टीम ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया है। स्वर्गीय राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में चौथे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले के मैच खेले गए। पहला मैच गोला क्लब व गौरीफंटा के मध्य बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों द्वारा शानदार खेल की बदौलत मैच बहुत ही रोमांचक रहा। निर्धारित समय तक दोनो टीम 1-1 गोल से बराबर रही। मैच का निर्णय ट्राई बेकर से हुआ। जिसमें गौरीफंटा की टीम 1 गोल से विजयी हुई। दूसरा मैच गौरखपुर व बक्सर (बिहार) के बीच खेला गया दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छे आक्रमण और बचाव का प्रदर्शन किया। कांटे की टक्कर में गोरखपुर की टीम भी टाई ब्रेकर पेनाल्टी शूटआउट में 1 गोल से विजयी घोषित हुई। इस तरह दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।
28 नवम्बर को सेमीफाइनल व 29 नवंबर को फाइनल मैच होगा। मैच प्रारंभ होने से पहले मुख्य अतिथि आर्यावर्त बैंक प्रबंधक एनडी शर्मा व मुस्तफाबाद कबीर धाम के सन्त अनुभव दास ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की। मैच के निर्णायक मंडल में नितई सरदार, अजय यादव बनारस, महेशचंद्र बरेली व अमित कुमार कानपुर मौजूद रहे। जबकि ऑफिशियल निर्णय राहिल अनवर बनारस और अजीत सिंह कानपुर ने किया। मैच के दौरान कमेंट्री राजेन्द्र निषाद व ज्ञानेंद्र उर्फ गप्पू गिरि ने किया। इस मौके पर विधायक अमन अरविंद गिरि, टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष जनार्दन गिरि, मधुसूदन गिरि, केके शुक्ला, अवधेश मिश्रा, रामगुलाम पांडेय, धर्मेंद्र गिरि मोंटी, पंकज गुप्ता, रामू तिवारी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।