Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)
यूपी के फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पहुंच खखरेरू थाना पुलिस पर दबंगई का आरोप आप लगाकर जबरन ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस द्वारा किए गए अत्याचारों को लेकर न्याय की मांग की।
खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट गांव के रहने वाली सायदा खानम पत्नी फजल महमूद ने पुलिस अधीक्षक उदय शंकर से मिलते हुए न्याय की गुहार लगाई और खखरेरू पुलिस द्वारा किए गए अत्याचारों को बताया पीड़ित महिला ने कहा कि उसके भाई सफीर उल्ला का निकाह के बाद बलीमे का कार्यक्रम है जिसके लिए बाजार से सामान लेने के लिए गांव के बाहर निकले तो मौके पर पहुंचे खखरेरू थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय अपने हमराही सिपाही राजेश सिंह के साथ आए और ट्रैक्टर खड़ा करते हुए गाली गलौज किया और गांव किनारे पड़ी मोरम को ट्रैक्टर में भरवा कर थाने में ले जाकर मेरे पति फजल महमूद को थाने में बिठा लिया ट्रैक्टर को वहीं खड़ा कर लिया महिला ने बताया कि थाना प्रभारी ने उन्हें जबरन मुकदमे में फसाने की धमकी दी भाई की वलीमा की कार्यक्रम में बड़ा पहुंचे इसके लिए खुन्नस में पुलिस द्वारा यह काम किया गया महिला ने कहा कि यदि उनके पति और ट्रैक्टर को नहीं छोड़ा जाता तो मजबूरन मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी से शिकायत करुंगी। वही इस मामले पर थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक वादी द्वारा इनके खिलाफ तहरीर दी गई थी जिस पर पूछताछ की जा रही है।