नोएडा। नोएडा मीडिया क्लब में चल रही तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी का बुधवार को दूसरा दिन उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में शहरवासी और संभ्रांत लोग पहुंचे, जिन्होंने फोटो जर्नलिस्ट्स द्वारा विभिन्न मुद्दों पर खींची गई तस्वीरों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। दूसरे दिन प्रदर्शनी के साथ ही कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इसमें कवयित्री श्रीमती शिखा दीप्ति, कवयित्री डॉ. उर्वी उदल, कवि डॉ. संजय जैन और कवि मुकेश शर्मा ने अपनी रचनाओं का पाठ किया. इस अवसर पर आए अतिथियों का स्वागत मीडिया क्लब अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, महासचिव जे.पी. सिंह और सचिव जगदीश शर्मा ने पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता रवि कांत शर्मा, सपा नेता बबलू चौहान, किसान नेता अशोक चौहान, समाजसेवी त्रिलोक शर्मा और कांग्रेस प्रवक्ता पवन शर्मा समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
