Report By : Rishabh Singh,ICN Network
चौथे चरण में आने वाली यूपी की 13 लोकसभा सीटों को लेकर आज कानपुर में अमित शाह बड़ी बैठक करेंगे। वे शाम को 5 बजे कानपुर पहुंचेंगे। 6 से 7 बजे तक कानपुर-बुंदेलखंड की 5 सीटों, अवध क्षेत्र के 8 और ब्रज क्षेत्र की 1 सीट पर चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।
40 मिनट में भीतरघातियों को सिखाएंगे सबक कानपुर नगर और अकबरपुर सीट पर संगठन के साथ ही कई विधायक भी प्रत्याशियों का साथ नहीं दे रहे हैं। इसकी शिकायत दिल्ली तक की गई है। माना जा रहा है कि अमित शाह भीतरघातियों को कड़ा मैसेज दे सकते हैं।
पहले वह कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के कानपुर, अकबरपुर, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद संसदीय सीटों की समीक्षा करने वाले थे। लेकिन अब समीक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया है। इसमें अवध क्षेत्र में आने वाली शाहजहांपुर, खीरी, उन्नाव, हरदोई, मिश्रिख, धौरहरा, बहराइच, सीतापुर संसदीय क्षेत्रों के पदाधिकारी बुलाए गए हैं।
किसी भी विधायक व प्रत्याशी को नहीं बुलाया
समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ क्लस्टर इंचार्ज, हर सीट के चुनाव संचालन समिति में लोकसभा प्रभारी, संयोजक, बूथ प्रबंधन प्रमुख और जिलाध्यक्ष रहेंगे। जबकि बैठक में किसी भी विधायक, सांसद व प्रत्याशी को नहीं बुलाया गया है।
मंच पर 8 लोग रहेंगे मौजूद
बैठक के दौरान मंच पर 8 पदाधिकारी ही बैठेंगे। इसमें अमित शाह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी संजीव चौरसिया, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, कानपुर क्षेत्र प्रभारी अनूप गुप्ता, अवध क्षेत्र प्रभारी संजय राय, बृज क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, बृज क्षेत्र प्रभारी संतोष सिंह और कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल मंच पर मौजूद रहेंगे।