Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर महानगर के ग्वालटोली वार्ड 4 के निर्दलीय पार्षद अंकित मौर्य का इस्तीफा अराजकतत्वों ने सोशल मीडिया पर वायरल करने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में ग्वालटोली वार्ड 4 के निर्दलीय पार्षद अंकित मौर्य ने वायरल हुए इस्तीफे का खण्डन करते हुए । क्षेत्रीय थाना ग्वालटोली में शिकायत लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
निर्दलीय पार्षद अंकित मौर्य का कहना है की उन्होंने ग्वालटोली वार्ड 4 से पर्षदी का चुनाव लड़ कर जीत हासिल की ओर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ओर बीजेपी की नीति और योजनाओं से प्रभावित हो कर आम जन मानस की समस्या के लिए संघर्ष कर उनको दूर करने का प्रयासरत हू।लेकिन आसामाजिक तत्त्वों को और विपक्ष को ना गवारा लगा जिस वजह से हमारे लेटर पैड गायब कर उसमे हमारे डिजिटल हस्ताक्षरों को स्कैन कर इस्तीफा लिख कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसकी पुलिस ने शिकायत कर कार्यवाही करने की अपील की है।