• Tue. Oct 21st, 2025

नाराज कर्मचारियों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे टोल फ्री कर दिया

फतेहाबाद टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारियों को मालिक का दिया हुआ बोनस पसंद नहीं आया. लिहाजा उन्होंने टोल प्लाजा के सारे गेट खोल दिए जिससे हजारों गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिए पास हो गईं.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्थित फतेहाबाद टोल पर 21 कर्मचारी काम करते हैं. इस टोल का जिम्मा श्री साइन एंड दातार नाम की कंपनी का है. मार्च 2025 से कंपनी इस टोल का संचालन कर रही है. अब दिवाली का मौका आया तो कंपनी ने कर्मचारियों को 1100 रुपये का बोनस दिया. लेकिन कर्मचारियों का कहना था कि पूरे साल कड़ी मेहनत करने के बाद सिर्फ 1100 रुपये का बोनस अपमानजनक है.

कर्मचारी कह रहे थे कि जब कंपनी ने मार्च में ठेका लिया, तब भी वो यहीं काम कर रहे थे. तो कंपनी ने आधे साल का हवाला देकर बोनस कैसे कम कर दिया? कर्मचारियों ने दिवाली की सुबह शिफ्ट शुरू होते ही कंपनी का विरोध शुरू कर काम बंद कर दिया. कुछ ही मिनटों में सैकड़ों गाड़ियां बिना टैक्स जमा किए पास होने लगीं. करीब 2 घंटे तक ऐसा ही चलता रहा.

गाड़ी चलाने वालों को बोनस मिल गया 

जैसे ही एक्सप्रेसवे पर टोल फ्री हुआ; वहां मौजूद बस, कार, ट्रक, सभी दनादन निकलने लगे. लोग हैरान थे, लेकिन खुश भी थे कि उनके टोल टैक्स के पैसे बच गए. कुछ गाड़ी वालों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते ‘फतेहाबाद टोल फ्री’ कैप्शन से ये वीडियो वायरल होने लगे. करीब दो घंटे तक टोल खुला रहने से कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ.

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *