• Thu. May 16th, 2024

बांदा में मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान, समस्याओं का निस्तारण न किए जाने से इलाके के लोग हैं नाराज

Report By : Ranu Anwar Raza Banda (UP)

देश में जहां एक तरफ लोकतंत्र के महापर्व में लोग बड़े ही हर्ष के साथ हिस्सा ले रहे हैं वहीं अगर बात करें बांदा जनपद के लोगों की तो जनपद में एक ऐसा मोहल्ला भी है जहां लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने से मना करते हुए बहिस्कार करना ज्यादा जरूरी समझा । जी हां हम बात कर रहे हैं बांदा जनपद के गुरुराम राय स्कूल के पीछे कताई मील इलाके का है जहां के स्थानीय लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के गुरूराम राय स्कूल के पीछे कताई मील रोड इलाके का है जहां के स्थानीय लोगों ने अनेकों समस्या के चलते मतदान बहिष्कार करने का फैसला लिया है। स्थानीय लोगों ने तख्ती हाथों में लेकर विरोध प्रदर्शन किया और मीडिया को बताया कि जब से यह इलाका बना है तब से लेकर आज तक यहां पर किसी भी प्रकार का विकास नही हुआ है। मोहल्ले में न तो विद्युत व्यवस्था दुरुस्त की गई है और ना ही लोगों को समुचित पीने के पानी की व्यवस्था मिल पा रही है। इतना ही नहीं कई वर्ष इस इलाके को बने हुए होने के बाद भी यहां पर किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा सड़क का निर्माण तक नहीं कराया गया। जिसकी वजह से हम सभी मोहल्लेवासी अक्रोषित हैं और जब तक हमारी सारी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता तब तक हम लोगों के द्वारा किसी भी प्रकार से मतदान हिस्सा नही लिया जाएगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *