यूपी बोर्ड के स्कूलों में 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं जनवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होंगी। इसको लेकर स्कूलों की ओर से जल्द समय सारणी जारी कर दी जाएगी। स्कूलों को बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले 10 वीं और 12 वीं के छात्रों की प्री-बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी के द्वितीय सप्ताह में अपने स्तर करानी होगी। स्कूल स्तर पर ही प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे। इसके जरिये परखा जाएगा कि छात्रों की तैयारी किस स्तर की है। कई स्कूलों ने दिसंबर के पहले सप्ताह में प्री-बोर्ड की पहली परीक्षा आयोजित कराई थी। अब जनवरी में दूसरे प्री-बोर्ड आयोजित कराएंगे, ताकि छात्रों को बेहतर तैयारी कराई जा सके।
नवजीवन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बोर्ड की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। 9 वीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षा जनवरी के अंतिम व फरवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित कराई जाएगी।