Report By : SHWETA AGARWAL (ICN Network)
Anupriya Patel’s taunt on Congress and SP : अपना दल (S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार को अम्बेडकर नगर पंहुची थी…जहां उन्होंने जिला कार्यकर्ता कार्यक्रम में शिरकत की…इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना मामले पर कहा कि देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए…हमारी पार्टी पक्षधर रही है…गरीबों को उनका हक मिले इसके लिए जातीय जनगणना जरूरी है…अनुप्रिया पटेल ने राहुल गाँधी और अखिलेश यादव पर जातिय जनगणना और कानून व्यवस्था को लेकर जमकर निशाना साधा.
अनुप्रिया पटेल ने यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर कहा कि पहले उनको अपनी पार्टी का दामन देखना चाहिए कि उनके राज में कानून व्यवस्था कितनी खराब थी…इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सपा का दोहरा चरित्र यूपी की जनता के सामने हैं…
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, प्रदेश की जनता सब जानती है, जब जब मतदाताओं ने इन्हें सत्ता से बाहर किया उसका प्रमुख कारण कानून व्यवस्था का ध्वस्त होना और लॉ आर्डर ही रहा..अखिलेश यादव को पहले अपने गिरेबान में देख लेना चाहिए, तब सवाल उठाना चाहिए क्योकि उनकी अपनी पार्टी के नेता ऐसे आरोपो से घिरे हुए हैं..अब देखने वाली बात यह होगी कि अनुप्रिया पटेल के अखिलेश और राहुल गांधी पर एसा बोलने पर अखिलेश और राहुल गांधी का क्या पलटवार होता है ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा