Report By : ICN Network
दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा आसाराम अंतरिम जमानत मिलने के बाद इंदौर से जोधपुर पहुंच गया है। राजस्थान हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने 75 दिन की मेडिकल आधार पर जमानत दी थी। 14 फरवरी को मिली इस राहत के बाद वह अपने अनुयायियों के बीच लौट आया। हालांकि, सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट पर मीडिया से किसी भी तरह की बातचीत नहीं की।
जोहरपुर जेल में बंद आसाराम को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद चिकित्सा आधार पर छोड़ा गया था। जमानत की शर्तों के अनुसार, वह अपने अनुयायियों या मीडिया से कोई संपर्क नहीं कर सकता। हालांकि, इंदौर में रहने के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसके प्रवचन देने का दावा किया गया।
आसाराम का इलाज इंदौर के सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हो रहा था, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उसका मेडिकल परीक्षण किया था। स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए कुछ जांचें कराने का निर्देश दिया गया था, ताकि दवाओं में बदलाव किया जा सके। इसके बाद वह खंडवा रोड स्थित अपने आश्रम में रुका था।
जोहरपुर पहुंचने के बाद आसाराम पाल गांव स्थित अपने आश्रम गया, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। 31 मार्च तक उसकी जमानत प्रभावी रहेगी, जिसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया तय की जाएगी।