भारत-पाकिस्तान की जंग में किसका जलवाAsia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान की जंग में किसका जलवा? हेड-टू-हेड रिकॉर्ड से साफ झलकता है भारत का दबदबा!टी20 एशिया कप 2025 का धमाकेदार आगाज़ मंगलवार, 9 सितंबर से होने को तैयार है, जहां क्रिकेट के दीवाने नई रोमांचक कहानियों का इंतज़ार कर रहे हैं। भारत का सफर बुधवार, 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ जोरदार शुरुआत से होगा। लेकिन असली हलचल और दिल की धड़कनें 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के तूफानी मुकाबले पर टिकी हैं! यह मुकाबला न सिर्फ मैदान पर, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी आग लगा देगा। इस बार एशिया कप टी20 अवतार में चमकेगा, जो पहले भी 2016 और 2022 में इसी फॉर्मेट में खेला चुका है। उन दोनों इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंतों में किसने बाज़ी मारी और किसे मुंह की खानी पड़ी, आइए इस रोचक सफर को करीब से नापते हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान: एक नज़र हेड-टू-हेड पर
टी20 एशिया कप के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक तीन दिल दहला देने वाले मुकाबले हो चुके हैं। इनमें भारत ने दो बार शानदार वापसी की जीत हासिल की, जबकि एक बार पाकिस्तान ने सिर ऊंचा रखा। कुल मिलाकर, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में भारत 2-1 से मजबूती से आगे है – एक ऐसा आंकड़ा जो भारतीय फैंस के चेहरे पर मुस्कान बिखेरता है!
एशिया कप 2022: दोहरी जंग, बराबरी का स्वाद
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर ने सबको बांध लिया था, जहां दोनों टीमें ग्रुप ए में आमने-सामने आईं। लीग स्टेज का मैच भारत के नाम रहा – विराट कोहली की धमाकेदार पारी से टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई। लेकिन सुपर-4 के रोमांचक दौर में पाकिस्तान ने बदला लिया और 5 विकेट से शिकार किया! इस टूर्नामेंट का फिनाले श्रीलंका का धमाल था, जहां उन्होंने पाकिस्तान को 23 रनों से पटखनी देकर ताज पहना। एक तरफ जीत की मिठास, दूसरी तरफ हार का कड़वा घूंट – यह दौरा दोनों टीमों के लिए यादगार बना!
एशिया कप 2016: भारत का अजेय जलवा
टी20 फॉर्मेट में एशिया कप की पहली दहाड़ 2016 में गूंजी, जहां भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत ने स्टेडियम को जज़्बातों का सैलाब बना दिया। इस बार सिर्फ एक ही मुकाबला हुआ, लेकिन भारत ने इसे 5 विकेट से रौंदकर इतिहास रचा। फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से धराशायी कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया – एक ऐसी जीत जो आज भी फैंस के दिलों में ताज़ा है!
एशिया कप 2025: तीसरी बार, तीसरी जंग का रोमांच!
अब तीसरी बार टी20 एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान की तलवारें भिड़ेंगी, और संभावनाएं तो तीन मुकाबलों तक फैली हैं! पहला धमाका ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को होगा। अगर ग्रुप ए से दोनों टीमें सुपर-4 में जगह बनाती हैं, तो फिर एक बार धमाकेदार टक्कर! और अगर किस्मत साथ दे, तो फाइनल में तीसरा अध्याय लिखा जा सकता है। क्या भारत अपना 2-1 का दबदबा बरकरार रखेगा, या पाकिस्तान उलटफेर का जादू दिखाएगा? मैदान पर इंतज़ार ही रोमांच है – फैंस, तैयार हो जाओ इस महासंग्राम के लिए!