• Wed. Mar 19th, 2025

औरंगजेब विवाद पर RSS का बयान, उद्धव और शरद पवार गुट ने किया स्वागत

Report By : ICN Network

औरंगजेब विवाद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है। संघ ने कहा कि “औरंगजेब की आज कोई प्रासंगिकता नहीं है।” नागपुर हिंसा पर संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेडकर ने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा समाज के लिए उचित नहीं है और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करेगी।

उद्धव गुट की प्रतिक्रिया

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता अरविंद सावंत ने RSS के बयान का स्वागत किया लेकिन सरकार पर तंज कसते हुए कहा,
“मैं बयान का स्वागत करता हूं, लेकिन RSS को अपने ही समर्थकों को यह बात समझानी चाहिए। केंद्र और राज्य में उन्हीं की सरकार है, तो कार्रवाई क्यों नहीं करते? उनके मंत्री बार-बार उकसाने वाले बयान देते हैं, जिससे समाज में दरार पैदा होती है।”

शरद पवार गुट की प्रतिक्रिया

एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने भी RSS के बयान का समर्थन किया और कहा,
“संघ का बयान भले ही देर से आया हो, लेकिन सही समय पर आया है। अगर यह बयान नहीं आता, तो महाराष्ट्र में स्थिति और बिगड़ सकती थी। संघ जो कहता है, वही उनके समर्थकों के लिए सत्य होता है। मैं इसका स्वागत करता हूं, भले ही मेरा विचारधारा से मतभेद हो।”

विश्व हिंदू परिषद (VHP) की प्रतिक्रिया

RSS के बयान पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी। संगठन के महाराष्ट्र प्रांत मंत्री गोविंद शेंडे ने कहा,
“हिंसा के संबंध में संघ का बयान सही है। लेकिन औरंगजेब के मुद्दे पर सुनील आंबेडकर ने क्या कहा, किस संदर्भ में कहा, और उनसे क्या सवाल किया गया, इसकी पूरी जानकारी नहीं है। इसलिए फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।”

RSS के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे और शरद पवार गुट ने इसे सकारात्मक रूप में लिया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *