• Thu. Jan 29th, 2026

बुरा वक्त बदल देता है ये समय देव मंदिर, मन्नत मांगने के लिए चढ़ाई जाती है घड़ियाँ!

Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
बुरे वक्त में यहां चढ़ाओं घड़ी तो बदल जायेगा समय, अनोखा से मंदिर जहां अच्छे समय के लिए होती है ।समय खराब हो या बुरे चल रहे हों हालात सब हो जाएगा ठीक क्योंकि कानपुर के समय देव मंदिर में होती है अनोखी पूजा और यहां आने वाले का बदल जाता है वक्त, खराब समय में अक्सर हम और आप ईश्वर को ही याद करते हैं क्योंकि सिर्फ एक मात्र ईश्वर को शक्ति और भक्ति ही आपके बुरे समय को अच्छे समय में बदल सकती है वैसे तो खराब दौर में लोग किसी न किसी देवी देवताओं को याद करते हैं लेकिन एक ऐसा मंदिर कानपुर के नवाबगंज में स्थित है जहां समय देव की पूजा होती है जिनकी पूजा के दौरान लोग अपने खराब समय में यहां आते हैं और अपने बुरे समय के कटने के दौरान अपने घर से एक घड़ी लातेहै और यहां समय देव मंदिर में चढ़ाते हैं और घड़ी चढ़ाते ही इंसान का बुरा समय कुछ दिनों में खत्म हो जाता है और समय बदलते जैसे ही अच्छा से आता है वैसे ही वो शख्स इस मंदिर में लगी किसी और अन्य शख्स की घड़ी लेकर अपने घर चला जाता है ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)