Report By-Sayed Tariq Ahmad Bahraich(UP)
यूपी के बहराइच में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने किया कुछ कहा सुनिये उन्ही की जुबानी- पहले आए पांच राज्यों के चुनाव परिणामों ने भाजपा में जोश भर दिया है,जहां एक तरफ विपक्ष चिंतन मनन में लगा है वहीं बीजेपी अब और ताकत के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष को चुनौती देने की तैयारी में लग गई है।उत्तर प्रदेश की 80 लोक सभा सीटों के बारे में जब बहराइच के वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला उपाध्यक्ष राहुल राय से बात की गई तो भाजपा नेता राहुल राय ने कहा के आने वाले लोकसभा 2024 के चुनावों में उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी 78 से 80 सीटें जीतेगी क्यों के जिस तरह से हमारी पार्टी का विकास कार्य है,जिस तरीके से हमारी पार्टी रणनीति बना रही है हमको उत्तर प्रदेश में 78 से 80 सीटें मिलेंगी। वहीं 2024 में देश के प्रधानमंत्री के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हुए कहा के नरेंद्र मोदी ही पूरे हिंदुस्तान में सर्वमान्य नेता है हर वर्ग के लोग उनको पसंद कर रहे है।
हर व्यक्ति चाहता है देश के विकास के लिए मोदी जी ही प्रधानमंत्री पद के दावेदार है उनसे अच्छा और योग्य व्यक्ति हिंदुस्तान में कोई और नहीं है।विपक्ष के गठबंधन पर राहुल राय ने निशाना साधते हुए कहा के विपक्ष होना चाहिए विपक्ष जोरदार हो ये हम लोग भी चाहते है लेकिन विपक्ष कहीं है ही नही दूर दूर तक मोदी जी के सामने कोई नही है,भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों और योजनाओं के आगे कोई टिक ही नही पा रहा है,अभी आपने देखा तीन राज्यों के चुनाव में देखा की कांग्रेस मुक्त प्रदेश हो गए है और 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरे हिंदुस्तान से कांग्रेस मुक्त हो जाएगी।