Bahraich: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में दिनांक 23.03.2023 को थाना स्थानीय पर किशुन पुत्र राममिलन वर्मा निवासी ग्राम परसा दखिला परसा अगैया थाना को() नानपारा जनपद बहराइच द्वारा सूचना दिया गया कि उनके बेटे विवेक वर्मा उम्र करीब 10 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गयी है। सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर तत्काल मु0सं0 153/2023 धारा 302 भादवि() बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक बहराइच एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बहराइच व क्षेत्राधिकारी नानपारा बहराइच के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नानपारा हेमन्त कुमार गीड के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु प्रयास प्रारम्भ किये गये दौरान कार्यवाही दिनांक 25.03.2023 को 1. अनूप वर्मा पुत्र रामकिशुन वर्मा निवासी परसा दा० परसा अगेथ्या थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच 2. चिन्ताराम पुत्र राम मिलन वर्मा निवासी परसा दा) परसा अगैय्या थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच व 3 जंगली पुत्र कल्लू निवासी बेचई पुरवा दा) जगन्नाथपुर थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच का नाम प्रकाश मे आया।
अभियुक्ता द्वारा पकड़े जाने के दौरान ही जुर्म को इकचाल करते हुए बताया गया कि अनूप वर्मा का दो ढाई साल का लड़का सत्यम अक्सर मानसिक रूप से बीमार रहता है और कभी कभी बेहोश हो जाता है। मेरे द्वारा काफी इलाज कराया गया फिर भी ठीक नहीं हुआ तो तांत्रिक जंगली पुत्र कल्लू के झांसे में आकर अभियुक्तगण अनूप वर्मा एवं चिन्ताराम उपरोक्त द्वारा विवेक वर्मा की नर बलि (हत्या) कर दी। अभियुक्त के निशांदेही पर आलाकत्ल फावड़ा का बॅट घटनास्थल से सटे गेंहू के खेत में व लोहे का फावडा को घटनास्थल के पास दयाराम के मकई के खेत से बरामद किया गया। अभियुक्तगण को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।