• Sat. Nov 22nd, 2025

यात्रियों के लिए जरूरी सूचना: 1 दिसंबर से बदल जाएगा बनारस रेलवे स्टेशन का कोड

बनारस रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड एक दिसंबर से बदलकर ‘BNRS’ हो जाएगा। फिलहाल पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के तहत आने वाले इस स्टेशन का कोड ‘BSBS’ उपयोग में है।

अब बनारस से यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान—चाहे यात्री आरक्षण केंद्र हो, नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम या फिर IRCTC की वेबसाइट—पुराने कोड ‘BSB’ की जगह नया कोड “BNRS” दर्ज करना होगा।

गौरतलब है कि मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम 15 जुलाई 2021 को बदलकर बनारस कर दिया गया था। भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने के लिए स्टेशन पर लगे नए नाम बोर्ड पर हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू के साथ संस्कृत में भी ‘बनारस’ लिखा गया है, जो प्राचीन काशी की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *