• Sun. Feb 23rd, 2025

समाजवादी पार्टी के बांदा के जिला अध्यक्ष को व्हाट्सएप कॉल पर मिली धमकी,पुलिस को सौंपा ज्ञापन

Report By : Ranu Anwar Raza Banda (UP)
बांदा में समाजवादी पार्टी के वर्तमान बांदा जनपद के जिला अध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा निवासी ग्राम अनथुआ थाना अतर्रा, बांदा ने पुलीस अधीक्षक बांदा को लिखित ज्ञापन देते हुए बताया है कि दिनांक 23अप्रैल 2024 को सुबह 11.13 पर मोबाइल नंबर 923496718738 से आई व्हाट्सएप कॉल पर मुझे धमकी दी गई है।धमकी में (अवैध वसूली) रूपये की मांग की गई है। यदि रूपयों की मांग पूरी नहीं करने पर मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी के साथ गलत तरीके से फसाने की भी बात कही गई है।

साथ ही ज़िला अध्यक्ष ने पुलीस अधीक्षक से मांग की है कि उक्त प्रकरण में संज्ञान लेते हुए उक्त कॉल करने व कराने वाले पर दंडात्मक कार्यवाही होना न्याय हित में आवश्यक होने की बात कही।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *