Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव की 10 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव से पहले राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे से मुलाकात करने में जुट गए हैं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पूर्व में जनसत्ता दल पार्टी के संस्थापक राजा भैया से मुलाकात की थी ।वही आज SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने राजा भैया से मुलाकात की,हालांकि बताया जा रहा है ओमप्रकाश राजभर ने राजा भैया से शिष्टाचार मुलाकात की है राज्यसभा चुनाव से 1 दिन पहले ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं।
राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 7 उम्मीदवार का नामांकन राज्यसभा के लिए दाखिल किया था इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपना आठवां प्रत्याशी संजय सेठ को बनाया उसी के बाद राज्यसभा चुनाव को लेकर खींचातानी शुरू हो गई समाजवादी पार्टी के तीन और भारतीय जनता पार्टी के 7 राज्यसभा बिना चुनाव के चुने जा सकते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपना आठवां कैंडिडेट उतार कर पूरे समीकरण बदल दिए हैं इस चुनाव में सबसे अहम किरदार राजा भैया निभा सकते हैं राजा भैया के पास दो विधायक है और समाजवादी पार्टी चाह रही थी कि राजा भैया के विधायक सपा उम्मीदवार को वोट करें लेकिन राजा भैया ने साफ कर दिया है कि वह समाजवादी पार्टी के साथ नहीं जा रहे हैं माना यह जा रहा है आठवीं प्रत्याशी के लिए भारतीय जनता पार्टी को कहीं ना कहीं समाजवादी पार्टी के विधायकों में सेंद मेरी करनी पड़ सकती है जोड़-तोड़ का सिलसिला शुरू हो चुका है अब देखने वाली बात यह होगी राज्यसभा चुनाव मतदान में भारतीय जनता पार्टी क्या अपना आठवां कैंडिडेट जीता पाती है।
राज्यसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी में बैठकों का दौर चल रहा है आज सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की 10 राज्य सभा सीट पर चुनाव होना है राज्यसभा चुनाव से 2 दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के सारे विधायक लखनऊ बुला लिए गए सपा विधायकों में सेंदमरी ना हो सके जिसको लेकर सपा के सारे विधायक 2 दिन से लखनऊ में रुके हुए हैं विधायकों को बैठक में किस तरह से वोट करना है इसका भी मूल मंत्र दिया जा रहा है समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में तीन प्रत्याशी जया बच्चन आलोक रंजन और रामजीलाल सुमन को उतारा है।