साल 2019 में आई अक्षय खन्ना और रिचा चड्ढा स्टारर फिल्म सेक्शन 375 एक शानदार कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है। नाम से ही जाहिर होता है कि फिल्म बलात्कार जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है। फिल्म में एक मशहूर निर्देशक पर उसकी सहायक कास्ट्यूम डिजाइनर बलात्कार करने का आरोप लगाती है, जिसके बाद सेशन कोर्ट निर्देशक को आरोपी मानकर उसे सजा सुना देता है। बाद में मामला हाईकोर्ट पहुंचता है और फिर फिल्म अदालत की कार्यवाही के साथ आगे बढ़ती है। इस फिल्म का क्लाइमेक्स आपको हैरान कर देगा। जॉली एलएलबी
2013 में आई सुभाष कपूर की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ एक अलग तरह की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म थी। ये फिल्म आपको हंसाने के साथ-साथ एक गंभीर संदेश भी दे जाती है। फिल्म में अरशद वारसी एक वकील के रूप में दिखाई दिए थे। फिल्म में दिखाया गया कि अपनी पहचान और रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहा एक नया वकील जॉली कैसे एक हाई प्रोफाइल ‘हिट एंड रन’ केस से जुड़ जाता है और कैसे वो ताकतवर सिस्टम से टकराता है। फिल्म की कहानी अलग और मजेदार है। जॉली एलएलबी 2
यह फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ की ही अगली कड़ी थी। हालांकि, फिल्म एक अलग मुद्दे को उठाती है। इस फिल्म में सुभाष कपूर ने अरशद वारसी की जगह अक्षय कुमार को लीड रोल में लिया था। अक्षय कुमार ने फिल्म में जगदीश मिश्रा का किरदार निभाया था, जो जॉली के नाम से जाना जाता है। इस फिल्म में एक फर्जी एनकाउंटर की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में जबरदस्त कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिला है। फिल्म में जज की भूमिका में नजर आए सौरभ शुक्ला की एक्टिंग लाजवाब है। ओह माय गॉड
परेश रावल अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ की कहानी एक अलग कहानी है। फिल्म में एक्ट ऑफ गॉड को लेकर मुकदमा चलता है। कांजी मेहता नाम का एक व्यापारी भूकंप में अपनी दुकान का नुकसान होने पर बीमा कंपनी से प्राकृतिक आपदा का हवाला देकर उसे दुकान के नुकसान की भरपाई नहीं मिलने पर भगवान पर ही केस कर देता है। ये फिल्म एक मजेदार कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ एक सटल कटाक्ष भी है। सिर्फ एक बंदा काफी है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ एक वास्तविक घटना से प्रेरित है। यह फिल्म एक ढोंगी बाबा की कहानी दिखाती है, जो आस्था की आड़ में लड़कियों का यौन शोषण करता है। फिल्म की कहानी एक चर्चित बलात्कार मामले से जुड़ी मानी जाती है, जिसमें आरोपी के रूप में आसाराम बापू का नाम सामने आया था। 2023 में ZEE5 पर रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया था।