• Thu. Mar 13th, 2025

Noida Police की बड़ी कार्रवाई, स्क्रैप माफिया रवि और उसके साथी की करी 250 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी जब्त

ByIcndesk

Feb 5, 2024
Report By : Ankit Srivastav (Noida UP)

नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके सहयोगी की बड़े स्थल पर प्रॉपर्टी जब्त कर ली है। बता दें लंबे समय से फरार चल रहे हैं। जिने अब नोएडा पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इन लोगों के घरों पर 82 का नोटिस चस्पा किया। आपको बता दें कि रवि काना और उसके 5 सहयोगियों पर नोएडा के थाना 39 में गैंगरेप का मुकदमा लगभग एक माह पहले दर्ज हुआ था। जिसमें एक युवती ने आरोप लगाया था कि हथियारों के बल पर उसके साथ मॉल की पार्किंग में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।

दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन रवि काना और उसकी सहयोगी महकी इस मामले में फरार चल रहे है। जिसके बाद अब नोएडा की थाना सेक्टर 39 पुलिस ने रवि उर्फ रविन्द्र व महकी के गांव दादोपुर पहुंचकर उनके घरों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी की और 82 का नोटिस उनके घरों पर चस्पा कर दिया गया।

गौरतलब है कि रवि काना और उसके 16 सहयोगियों पर ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है और अब तक रवि काना व उसके सहयोगियों की 250 करोड़ से रुपए से ज्यादा की संपत्ति को सील किया जा चुका है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *