बिग बॉस 17 के विजेता रहे मुनव्वर फारूकी ने दूसरी शादी कर ली है। उनकी शादी का खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हुए वेडिंग कार्ड से हुआ था। अब उनकी पत्नी के साथ पहली तस्वीर सामने आ चुकी है।
मुनव्वर फारूकी ने इसी महीने मुंबई की मेकअप आर्टिस्ट माहजबीन कोटवाला से शादी कर ली है। दोनों की शादी का कार्ड भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों के नामों के इनीशियल्स लिखे हुए थे। माहजबीन मेनन कम्यूनिटी से आती हैं, जो साउथ मुंबई के अंगरीपाड़ा में रहती हैं।
माहजबीन कोटवाला को कई बार कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ स्पॉट किया गया है। वो झलक दिखला जा शो में भी धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ नजर आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स हैं कि माहजबीन तलाकशुदा हैं और उनकी 10 साल की बेटी है।
मुनव्वर फारूकी की शादी मुबंई आईटीसी मराठा में हुई थी। शादी में एक्ट्रेस हिना खान भी शामिल हुई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शादी का हिंट दिया था। अपनी तस्वीर के साथ हिना ने मेरे यार की शादी है गाना लगाया था। बता दें कि हिना खान, मुनव्वर के साथ म्यूजिक वीडियो हल्की हल्की सी में साथ नजर आई हैं।