Report By :INTEZAR HUSSAIN,Hamirpur (UP)
हमीरपुर जिले में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध नियन्त्रण व अवैध असलहों के निर्माण बिक्री के विरुद्ध चलायें जा रहें अभियान में चन्दा डेरा रोड पथरी के जंगल में कुछ लोग नाजायज असलहा बना रहे है। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर जंगल में पेड़ के नीचे अवैध असलह बनने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किए गए हैं. पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा दबिश देकर चन्दा डेरा रोड पथरी के जंगल में बबूल के पेड़ के पास अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे 2 अभियुक्त चन्द्रभान विश्वकर्मा और विन्दा राजपूत अवैध असलम को बना रहे थे.. पुलिस ने छपे मारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध असले शस्त्र बनाने वाले उपकरणों सहित मौके से गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि उन लोगो के द्वारा स्थान बदल-बदल कर विशेषकर जंगलों या खेतों में एकान्त में बने किसी कोठरियों, ट्यूवेल जैसे सुरक्षित स्थानों का चयन करके तमंचा का निर्माण करते है तथा तंमचो को घूम फिरकर मध्य प्रदेश व आस-पास के जनपदों में ले जाकर अच्छे दामों पर बेचा करते है। पुलिस को अभियुक्तों के कब्जे से छापेमारी के दौरान 19 निर्मित, अर्द्धनिर्मित तमंचच व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने वाले उपकरण मिले हैं।