Report By : ICN Network (Bihar Politics)
बिहार की राजनीति में एक नए तूफान आ गया है। यहां चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने राज्य की 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रभारियों का ऐलान कर बीजेपी की परेशानी बढ़ा दी है। क्योंकि बीजेपी नीत एनडीए में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे पर अभी आम सहमति नहीं बनी है। लेकिन चिराग पासवान ने पहले ही प्रभारियों का ऐलान कर बीजेपी को टेंशन में डाल दिया है। जारी सूची के अनुसार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने हाजीपुर, जमुई, खगड़िया, समस्तीपुर, वैशाली, नवादा, गोपालगंज, सीतामढ़ी, वाल्मीकि नगर, जहानाबाद और बेगुसराय में प्रभारियों की नियुक्ति की है।
ये है 11 प्रभारियों के नाम…
गौरतलब है कि इस बार बिहार में एनडीए में 6 दल शामिल हैं- बीजेपी, जेडीयू, लोजपा रामविलास (चिराग पासवान), राष्ट्रीय लोजपा (पशुपति पारस), हम सेकुलर (मांझी) और राष्ट्रीय लोक जनता दल (उपेंद्र कुशवाहा)। जिसे देखते हुए सीट शेयरिंग का फार्मूला पिछली बार से अलग होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में बीजेपी के सामने सभी सहयोगियों को संतुष्ट करने की चुनौती है। लेकिन देखने वाली बात होगी कि क्या बीजेपी अपनी और जूडीयू की सीटों में कटौती कर अन्य एनडीए सहयोगियों को समायोजित करती है।