Report By : Ankit Srivastav (Bihar Politics)
बिहार में भले ही एनडीए (NDA) की सरकार बन गई है, लेकिन अभी असली खेल बाकी है। मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा ये किसी को पता नहीं। लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ‘हम’ संयोजक जीतन राम मांझी का मन डोलता नजर आ रहा है। राजनीति के बाजार में चर्चा है कि जीतन राम मांझी BJP से अलग हो सकते है। क्योंकि उन्हें कांग्रेस की तरफ से सीएम पद देना का ऑफर किया गया है। जिसके बाद से ही जीतन राम मांझी का नाम काफी सुर्खियों में बना हुआ हैं।
दरअसल, जीतन राम मांझी ‘हम’ के लिए दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं। वहीं, जीतन राम मांझी को लेकर एक बड़ी खबरये आई है कि कांग्रेस ने उन्हें सीएम पद के लिए ऑफर दिया है।
बता दें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से जब सवाल पूछा गया कि वो एनडीए सरकार में दो सीटों की मांग कर रह हैं। इस पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने जीतन राम मांझी को खुला ऑफर देते हुए कहा वो हमारे साथ आ जाए हम उन्हें सीएम बनवा देंगे। इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया है।
वहीं दूसरी तरफ इस प्रकरण पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सभी बातों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। तेजस्वी यादव चौंकाने के लिए ही जाने जाते हैं। उन्होंने तो स्पष्ट कहा कि अभी खेल बाकी है।
गौरतलब है कि महागठबंधन से अलग होकर सीएम नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए है। नई सरकार में बीजेपी की ओर से दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। ‘हम’ अध्यक्ष संतोष सुमन ने भी मंत्री पद की शपथ ली। लेकिन अब मंत्रिमंडल विस्तार से पहले जीतन राम मांझी ने दो मंत्री पद की मांग की है।