एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (LTF) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ₹701 करोड़ का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया जो तिमाही-दर-तिमाही 10% बढ़ा है। कंपनी की कंसोलिडेटेड बुक ₹102314 करोड़ रही जिसमें रिटेल बुक ₹99816 करोड़ शामिल है। रिटेल लोन डिस्बर्समेंट ₹17522 करोड़ रहा। चलिए पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं…
भारत की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (LTF) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में ₹701 करोड़ का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है। यह लाभ तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर 10 फीसदी और वर्ष-दर-वर्ष (YoY) आधार पर 2 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
कंपनी ने इस दौरान ₹1,02,314 करोड़ की अब तक की सर्वाधिक कंसोलिडेटेड बुक दर्ज की, जो कि YoY आधार पर 15 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसमें ₹99,816 करोड़ की रिटेल बुक शामिल है, जो साल-दर-साल 18 फीसदी बढ़ी है। कंपनी का रिटेलाइजेशन स्तर अब 98 फीसदी तक पहुंच गया है, जो इसके ‘लक्ष्य 2026’ को समय से पहले हासिल करने का संकेत देता है।