• Thu. May 16th, 2024

UK-उत्तराखंड में पक्षी सर्वेक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न,कई राज्यो की टीम ने किया प्रतिभाग

दो दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण का समापन कार्यक्रम का आयोजन रामनगर वन विश्राम भवन में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पांडे के निर्देशनमें किया गया

इस पक्षी सर्वेक्षण कार्यक्रम में कर्नाटक तेलगाना महाराष्ट्र व दिल्ली साहित उत्तराखंड के विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। यह पक्षी संरक्षण कर्व्ड टाइगर रिजर्व की 12 रेजों के अंतर्गत बनायी गई लगभग 100 से अधिक ट्रलों में 26 टीमों द्वारा कुल 106 पक्षी विशेषज्ञ द्वारा सफलता पूर्वक संपादित किया गया

इसके अतिरिक्त कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा वह क्षेत्र में भी पक्षी सर्वेक्षण का कार्य किया गया इस पक्षी गणना में पीसीएस एवं टीएमसीएम का प्रयोग करते हुए पक्षी सर्वेक्षण किया गया

इस कार्यक्रम में कॉर्बेट फाउंडेशन तथा डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू एफ, डब्लू आई आई एवं कारपोरेट टाइगर रिजर्व का सहयोग रहा कार्यक्रम समापन के दौरान दिगन्थ नायक उप निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व, एवं आशुतोष सिंह उप संरक्षक कालागढ़ कार्बेट टाइगर द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमण पत्र वितरण किए गए समापन समारोह में अमित ग्वासकोटी पार्क वार्डन, बिजरानी उप वन प्रभाग, ललित मोहन आर्य वन क्षेत्र अधिकारी शोध, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के समन्वय मेराज अनवर, प्रेमा तिवारी, रुक्मणी बिष्ट एवं कार्यालय से इरशाद अहमद स्टोर प्रभारी, नीरज नेगी आदि उपस्थित रहे।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *