• Sun. Feb 23rd, 2025

किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले में आरोपी भाजपा नेता आशु दिवाकर पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुँचा ऑफिस,लगाई मदद की गुहार

Byadmin

Feb 22, 2024 #breaking news, #kanpur
Report By : Shariq Khan kanpur (UP)
बीते दिनों कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत चकेरी इलाके में किसान बाबू सिंह यादव ने आत्महत्या कर भाजपा नेता आशु दिवाकर रंजन के ऊपर आरोप लगाकर सुसाइड नोट लिखा और आत्महत्या कर ली आसू दिवाकर रंजन ने हाई कोर्ट से स्टे लाकर अपने बेगुनाह होने के सारे सबूत पुलिस को दिया और बाबू सिंह यादव की हत्या का आरोप परिजनों पर लगाकर जांच की मांग की वहीं इस मामले में नया मोड़ जब आया जब किसान बाबू सिंह यादव की बेटियों ने आरोप लगाया कि आशु दिवाकर रंजन और आरोपी बबलू यादव ने उन्हें रास्ते में रोक कर मुकदमा वापस लेने तथा जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए चकेरी थाने में दुबारा मुकदमा दर्ज करा दिया मुकदमा दर्ज होते ही चकेरी पुलिस हरकत में आई और गिरफ्तारी के लिए आशु दिवाकर के घर पर दबीश देने लगी जिस पर आज आशु दिवाकर रंजन ने अपने अधिवक्ताओं के साथ कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात की और किसान बाबू सिंह की आत्महत्या के पीछे कुछ लोगों के नाम बताएं और जांच की मांग की आशु दिवाकर रंजन का कहना है कि वह निर्दोष है उन्होंने कमिश्नर से निष्पक्ष जांच की मांग की है जबकि मृतक किसान बाबू सिंह यादव की बेटी रूबी का कहना है कि वह आरोपी भाजपा नेता आशु दिवाकर रंजन को हर हाल में सजा कर कर रहेगी उसके लिए उन्हें कोई भी कदम उठाना पड़े उसके लिए वह तैयार है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *