Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार मीनाक्षी लेखी ने कानपुर के सिविल लाईन स्थित मर्चेंट चेंबर आडोटोरियम में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में शिरकत करी इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जमकर विपक्षियों की कटाक्ष करते हुए कहा कि वोटिंग प्रतिशत कम होना भाजपा की जीत सुनिश्चित कर रहा है उत्तर प्रदेश में 80 देश में 400 सीटों से भाजपा पार होगी उन्होंने कहा कि जेल में बैठे केजरीवाल के भ्रस्टाचार और दारू घोटाले ने भी माता-बहनों के मंगलसूत्र उतरवाये। राहुल, प्रियंका और अखिलेश के यूपी से लड़ने पर बोलीं लड़ने का मतलब जीतना नहीं होता, अखिलेश का कन्नौज से सूपड़ा साफ होगा।
राहुल गांधी को लेकर उन्होंने बोला कि राम के अस्तित्व पर प्रश्न उठाते हैं और चुनाव में यह अयोध्या भी जाते हैं क्योंकि चुनाव के समय पर यह चुनावी हिंदू है और प्रियंका जी के मंगलसूत्र की कीमत देश को क्यों चुकानी पड़ी है इसी दौरान केन्द्रीय मंत्री में कॉमनवेल्थ गेम, 2G और जीजाजी घोटाला भी बताए।