Report By-Deepak Kumar Pandey Banda(UP)
यूपी के बाँदा में लोकसभा चुनाव के चंद महीने ही नजदीक रह गए हैं। जिसकी तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गईं हैं और जनता को लुभाने के लिए रणनीतियां बनाने लगी हैं। जहां भाजपा के खिलाफ विपक्ष पार्टियों ने इंडिया नाम की चुनौती खड़ी की है वहीं भाजपा अपनी जीत की अभी से भविस्यवाणी करनी शुरू कर दी है। बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी की है। जिसमे उन्होंने सभी विपक्षियों का सूपड़ा साफ होने और एक बार फिर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की बात कही है।
आपको बता दें की जनपद के भाजपा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी से जब ये सवाल किया की इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा यूपी में कितनी सीटें जीतने वाली वाली है उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी इस बार यूपी की 80 की 80 सीटें जीतेगी देश का बच्चा बच्चा मोदी मोदी नाम ले रहा है। एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ जनता भाजपा की सरकार बनाने जा रही है। मोदी जी की गारंटी में जनता मोहर लगा कर एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएगी। जिस तरह से तीन राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में विपक्षियों का जनता ने सूपड़ा साफ किया है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाई है यह लोकसभा चुनाव का आइना है। इन तीनों राज्यों में मोदी जी को गारंटी ने काम किया और विपक्षियों का खासकर कांग्रेस का पत्ता साफ किया जनता की मोहर के आगे सब बेकार है और जनता की मोहर मोदी जी की गारंटी में लगेगी।