Report By-Rashad Lari Gorakhpur (UP)
यूपी के गोरखपुर में आज सदर सांसद रवि किशन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एलईडी वैन (जागरूकता वाहन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रत्येक लाभार्थी तक सरकार की योजनाएं पहुंचाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है
विश्विद्यालय गेट पर आज बीजेपी के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे और सांसद रवि किशन के नेतृत्व में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान सदर सांसद रवि किशन ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिले। सभी वैन पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वे मौके पर ही लोगों की शिकायतों का निस्तारण करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन कि सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेय जल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं के बारे में जागरूकता लाएगी। सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ वंचित व असंतृप्त लोगों तक पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्राथमिकता में है।सांसद रवि किशन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन सहित अटल पेंशन आदि योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को जोड़ते हुए लाभान्वित किया जाएगा।