यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के पक्ष में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे जिन्होंने जनता को संबोधित करते हुवे विपक्षियों पर हमला बोलते हुवे कहा कि 10 साल पहले साधारण व्यक्ति सोचता था इस देश में कुछ भी बदलने वाला नहीं है सब ऐसे ही रहेगा सब अजनीतिक दाल एक ही जैसे हैं कुछ नहीं बदलेगा यह मानसिकता में चलने वाले लोग परेशान थे लेकिन 10 साल में मोदी जी ने कहा एक बात जरूर करना चाहता हूं कि आगे 2024 के चुनाव में अस्वस्थ करता हुन सब बदल जाएगा। इस देश में ट्यूबरक्लोसिस की दवा लाने में 30 साल लग गए,इस देश में जापानी बुखार की दवाई आने में 200 साल लग गए, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत देश अब 2 साल में दवा बनाने में सक्षम हो गया है ये मोदी जी ने संभव किया है।मेड इन इंडिया के पहले 10 साल पहले आपके हाथ में जो मोबाइल है उस पर मेड इन अमेरिका, मेड इन जापान मेड इन कोरिया लिखा होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल गई है मेड इन इंडिया का मोबाइल चल रहा है वंही उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की नीति योजना के तहत राशन योजना ने देश की 25 करोड़ जनता गरीबी से उभर कर ऊपर ला दिया है जेपी नड्डा ने महिलाओं को संबोधित करते हुवे लोगों को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में बिजली का बिल जीरो हो जाएगा, मोदी जी ने एक नई योजना लागू की है 70 साल से ऊपर के हर वृद्ध के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था को लेकर आयुष्मान से जोड़ दिया है।
इंडिया गठबंधन का विकास से कुछ लेना देना नहीं ये परिवार वाद की पार्टियां हैं
यह इंडिया गठबंधन नहीं गठबंधन है इनका विकास से कोई लेना देना नहीं है यह अपना परिवार बचा रहे हैं कसाब को बचा रहे मुक्ति महबूबा के लिए लड़ रहे हैं। मुलायम सिंह अखिलेश को लेकर आ गए, अखिलेश डिम्पल और तेजस्वी तेज प्रताप कल लेकर आ गए, परिवार की बात की जाए तो सोनिया गांधी, राहुल गांधी प्रियंका गांधी परिवार एक परिवार की पार्टियां हैं इनको आपसे कोई लेना-देना नहीं है।
घोटाले को लेकर गठबंधन सहित सभी पार्टियों को बताया घोटाले बाज पिछली सरकारों में बस घोटाला ही घोटाला
कांग्रेस पार्टी ने कोयला घोटाला किया था कांग्रेस पार्टी ने 2 जी घोटाला किया था, हेलीकॉप्टर घोटाला, चीनी का घोटाला किया, चावल का घोटाला किया कौन सा घोटाला छोड़ दिया अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक घोटाला ही घोटाला किया बिहार के लाल मवेशी का चारा खा गए ममता के मंत्रियों ने टीचर भर्ती घोटाला किया उधर अरविंद केजरीवाल ने शराब का घोटाला किया, राहुल गांधी जेल गए अरविंद केजरीवाल जेल गए, संजय सिंह जेल में गए यह सारे बेल में है या तो केवल जनता से खेल रहे हैं।
इंडिया गठबंधन मात्र केवल गठबंधन है जिसे घमंडी गठबंधन ही कहा जा सकता है इन्हें जनता से कुछ लेना देना नही है
घमंडी गठबंधन को कोई लेना देना नहीं है ये घमंडिया गठबंधन केवल घमंड में चूर है कभी धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम कर रहे हैं अब तो कभी चमड़ी के नाम पर देश को बांटने का काम कर रहे हैं और ये राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर घूमा करता है मैंने कहा कभी संविधान को पढ़ भी लिया था धर्म के नाम पर आरक्षण मांगते घूम रहे हैं जब तक मोदी जी हैं तब तक कोई धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं होगा दलितों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता
जो लोग वाराणसी कांड में थे जो लोग लखनऊ कांड में थे जो लोग गोरखपुर कांड में थे यह सपा के लोग हैं यह आतंकवादियों की पैरवी करते हैं, आतंकवादियों के खसम खास हैं, आतंकवादियों को बचाने वाले लोगों को क्या आप आने देंगे क्या, ये कहते हैं आतंकवाद को बढ़ाना है, क्या आप बताइए मोदी जी के राज में आतंकवादियों को आप वोट देंगे , मोदी जी राज में गुंडाराज समाप्त हुआ है गुंडे जेल में है या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं।