Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)
प्रेम नारायण शुक्ला ने कहा चौथे चरण के मतदान के बाद ये निश्चित हो गया है की भाजपा लोकसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़े को पार करने की स्तिथि में है। जिसको लेकर पूरा विपक्ष बौखलाया हुआ है, इस बौखलाहट के कारण ही पाखंडिया गठबंधन के लोग एक बार फिर से भाजपा पर संविधान को बदलने का बेबुनियाद आरोप लगा रहे है। राहुल गांधी के अब्बा हुजूर, हजरत राजीव गांधी ने देश में संविधान पर शरियत कानून लागू करने की कोशिश की थी और मुसलमानों को आरक्षण देने का प्रयास किया था।इस बार के मेनिफेस्टो में कांग्रेस पार्टी शरियत लॉ लागू करने की कोशिश कर रहे है और जनाब अखिलेश यादव ने मुजफ्फर नगर में दंगों में भी मुसलमानों का फेवर करने का काम किया था। दिल्ली के महिला आयोग की अध्यक्षा को उनके आवास पर पीटा जाता है जिससे पता चलता है आपकी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितनी सक्रिय है। उन्होंने कहा अखिलेश यादव अयोध्या गए पर राम मंदिर नही गए जिनके अब्बा हुजूर ने वहा बाबर का मकबरा बना सुनिश्चित किया जो बाबर के उपासक है वो राम मंदिर कैसे जाएंगे।एनडीए एलायन्स बहुत बड़ा है हमे 400 से पार सीटों मिलना निश्चित है ।