• Sat. Jul 27th, 2024

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट,मोदी फिर लड़ेगे बनारस से चुनाव …

Report By : TANYA VERMA, ICN Network

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को पहली लिस्ट जारी कर दी। यूपी से 51 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। इनमें 9 केंद्रीय मंत्री हैं। हारी हुई सीटों पर 4 नए चेहरों को टिकट गया है। जबकि 47 पुराने चेहरे हैं। पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगें। खीरी से अजय मिश्रा ‘टेनी’ और श्रावस्ती से नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा को टिकट दिया गया है।

हारी सीटों पर 4 नए नाम

श्रावस्ती से नृपेंद्र मिश्र के बेटे साकेत मिश्रा, अंबेडकर नगर से रितेश पांडेय, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, नगीना से ओम कुमार को टिकट दिया गया है। रितेश पांडेय 25 फरवरी को बसपा से भाजपा में शामिल हुए थे। 5 दिन बाद ही बीजेपी ने 2019 में हारी हुई सीट से रितेश पर भरोसा जताया है। 2019 में रितेश ने भाजपा प्रत्याशी रहे मुकुट बिहारी वर्मा को हराया था। इस बार मुकुट बिहारी वर्मा का टिकट गया है।

लोकसभा प्रत्याशियों की बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट…

वाराणसी

नरेंद्र मोदी

कैराना

प्रदीप कुमार

मुजफ्फनगर

रामपुर

संजीव कुमार बालियान

घनश्याम लोधी

संभल

परमेश्वर लाल सैनी

गौतम बुद्ध नगर

महेश शर्मा

बुलंदशहर

भोला सिंह

मथुरा

हेमा मालिनी

आगरा

सत्यपाल सिंह बघेल

फतेहपुर

राज कुमार चाहर

एटा

राजू भैया

शाहजहांपुर

अरुण कुमार सागर

खीरी

अजय मिश्रा टेनी

सीतापुर

राजेश सिंह

हरदोई

जयप्रकाश रावत

मिश्रिख

अशोक कुमार रावत

उन्नाव

साक्षी महाराज

लखनऊ

राजनाथ सिंह

अमेठी

स्मृति ईरानी

फर्रुखाबाद

मुकेश राजपूत

इटावा

रामशंकर कठेरिया

कन्नौज

सुब्रत पाठक

जालौन

भानु प्रताप

झांसी

अनुराग शर्मा

बांदा

आरके सिंह पटेल

फतेहपुर

साध्वी निरंजन ज्योति

फैजाबाद

अंबेडकर नगर

गोंडा

लल्लू सिंह

रितेश पांडेय

कीर्तवर्धन सिंह

डुमरियागंज

जगदंबिका पाल

संतकबीर नगर

प्रवीण कुमार निषाद

गोरखपुर

रविकिशन शुक्ला

नगीना

अमरोहा

लालगंज

आजमगढ़

नीलम सोनकर

दिनेश लाल यादव

कंवर सिंह तंवर

ओम कुमार

नोएडा

डॉ महेश शर्मा

आंवला

धर्मेंद्र कश्यप

धौरहरा

रेखा वर्मा

मोहनलालगंज

कौशल किशोर

प्रतापगढ़

संगम लाल गुप्ता

फरूखाबाद

मुकेश राजपूत

इटावा

राम शंकर कठेरिया

कन्नौज

सुब्रत पाठक

महराजगंज

कुशीनगर

विजय दुबे

बांसगांव

कमलेश पासवान

लालगंज

नीलम सोनकर

सलेमपुर

रविन्द्र कुशवाहा

जौनपुर

कृपा शंकर सिंह

चंदौली

महेंद्र पांडेय

वाराणसी से मोदी फिर से लड़ेंगे चुनाव, कुछ इस तरह से है वाराणसी का समीकरण…

वाराणसी सीट पर अब तक 17 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। 7 बार यहां कांग्रेस को जीत मिली और 7 बार ही बीजेपी जीती है। ये सीट कुर्मी जाति बहुल है। जो किसी भी दल की जीत में अहम भूमिका निभाता रहा है। इसके साथ ही ब्राह्मण, भूमिहार, वैश्य और मुस्लिम मतदाताओं की निर्णायक भूमिका में रहते हैं।

साल 2014 में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे, और दूसरे नंबर पर रहे। कांग्रेस के अजय राय तीसरे और बसपा चौथे नंबर पर रही। पीएम मोदी को इस चुनाव में 32.89 फ़ीसदी वोट मिले। जबकि केजरीवाल को सिर्फ 11.85 फ़ीसद वोट मिले।

2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले से भी कहीं ज़्यादा 6,74,664 वोट मिले ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *