• Sat. Dec 21st, 2024

ओवैसी के जय फिलिस्तीन के नारे पर भाजपा युवा मोर्चा का विरोध,पुतला फूंक कर किया प्रदर्शन

Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)

हैदराबाद से चुने गए सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में शपथ ग्रहण के दौरान ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया, लेकिन ‘भारत माता की जय’ का नारा नहीं लगाया। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज प्रेम नगर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने असदुद्दीन ओवैसी के पुतले को जलाकर अपना विरोध दर्ज किया। प्रदर्शनकारियों ने पुतले को जूतों से पीटा और नारेबाजी करते हुए अपने आक्रोश का इजहार किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ओवैसी का यह कदम राष्ट्रविरोधी है और इससे देश की एकता और अखंडता को ठेस पहुंचती है।भाजपा युवा मोर्चा के नेता शिवांग मिश्रा ने बताया कि ओवैसी का ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाना और ‘भारत माता की जय’ का नारा नहीं लगाना उनके देशभक्ति पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और ओवैसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जागरूकता फैलाएंगे और ओवैसी के इस कृत्य की निंदा करते रहेंगे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की अपील की।इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है और देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस पर क्या प्रतिक्रियाएं सामने आती हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *