Report By : Rishabh Singh, ICN Network
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी बुधवार से शुरू हो चुकी है। आज यानी गुरुवार की सुबह शाहरुख खान परिवार सहित इटली के लिए रवाना हुए। उन्हें टाइट सिक्योरिटी के साथ तकरीबन तीन बजे के आस-पास मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखा गया। उनके साथ बेटे आर्यन और बेटी सुहाना नजर आए।
इसी बीच बुधवार को अनन्या पांडे, सारा अली खान, करण जौहर, इब्राहिम अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, दिशा पाटनी, मनीष मल्होत्रा और सचिन तेंदुलकर समेत कई सेलेब्स इस प्री-वेडिंग में शामिल होने पहुंच चुके हैं। पालेर्मो एयरपोर्ट पहुंचकर सभी वहां से लिमोजीन के जरिए क्रूज तक पहुंचे।
कार्तिक आर्यन गुरुवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। उन्होंने अपने फैन के साथ फोटो क्लिक करवाई। कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। ‘चंदू चैंपियन’ के अलावा कार्तिक ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।