• Thu. Nov 21st, 2024

IPL : गेंदबाजों को नो-बॉल और कम वाइड फेंकनी होगी वरना वे नए कप्तान के तहत खेलेंगे: MS Dhoni

Sports : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान सिंह धोनी ने सोमवार को अपने बॉलर्स को नो बॉल और ज्यादा वाइड गेंद नहीं अलर्ट की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें नए कप्तान के नेतृत्व में रखना होगा।

सीएसके ने लंको सुपर जाइंट्स को घर में 12 रन से हराया लेकिन धोनी की इस स्वच्छंद गेंदबाजी से वे खुश नहीं हुए क्योंकि उनकी टीम ने तीन नो बॉल और 13 वाइड फेंकी, हालांकि एलएसजी अंत में 218 रनों के टारगेट रखते हुये 7 विकेट पर 205 तक ही सीमित रही।

उन्होंने कहा, ‘उन्हें नो बॉल और कम वाइड गेंदबाजी करनी होगी। हम बहुत अधिक अतिरिक्त गेंद फेंक रहे हैं और उन्हें कम करने की जरूरत है अन्यथा वे एक नए कप्तान के तहत खेलेंगे, “धोनी ने मैच के बाद की प्रस्तुति में स्पष्ट रूप से कहा ।

India Core News

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *