• Thu. Sep 12th, 2024

मुजफ्फरनगर कमाण्डर संजीव सुमन ने गुडवर्क करने वाली टीम की सराहना करते हुवे 25 हजार के इनाम से नवाजा…

Mujaffarnagar : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सीओ बुढ़ाना के निर्देशन में शाहपुर पुलिस के बड़ी सफलता हाथ लगी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सीओ बुढ़ाना के निर्देशन में शाहपुर पुलिस के बड़ी सफलता हाथ लगी है।
शाहपुर थाना प्रभारी बबलू वर्मा के नेतृत्व में कुटबा चौकी प्रभारी सन्दीप कुमार ने बसी नहर पुलिया पर चैकिंग के दौरान दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया । इस अभियान में एक आयशर केंटर सहित 440 पेटी अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का बरामद की है आपको बतादें कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 17 लाख है ,वही पकड़े गए केंटर की कीमत भी कुछ 22 लाख बताई जा रही है। इस सराहनीय कार्य के लिये मुजफ्फरनगर कमाण्डर संजीव सुमन ने गुडवर्क करने वाली टीम की सराहना करते हुवे 25 हजार के इनाम से नवाजा। India Core News

चौकी प्रभारी सन्दीप कुमार

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *