शाहपुर थाना प्रभारी बबलू वर्मा के नेतृत्व में कुटबा चौकी प्रभारी सन्दीप कुमार ने बसी नहर पुलिया पर चैकिंग के दौरान दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया । इस अभियान में एक आयशर केंटर सहित 440 पेटी अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का बरामद की है आपको बतादें कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 17 लाख है ,वही पकड़े गए केंटर की कीमत भी कुछ 22 लाख बताई जा रही है। इस सराहनीय कार्य के लिये मुजफ्फरनगर कमाण्डर संजीव सुमन ने गुडवर्क करने वाली टीम की सराहना करते हुवे 25 हजार के इनाम से नवाजा। India Core News

