• Sun. Jan 25th, 2026

UK-नैनीताल में तेज़ रफ़्तार टेंपू के ब्रेक हुए फेल, दो की मौत 22 यात्री हुए घायल

उत्तराखंड के कालाढूंगी नैनीताल मार्ग के बीच प्रिया बैंड के समीप पलटा टेंपो ट्रैवलर कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। आज नैनीताल से कालाढूंगी की तरफ आ रहा टेंपो ट्रैवलर घटगढ़ से कुछ किलोमीटर नीचे प्रिया बैंड के समीप ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर ही पलट गया। सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

वहीं एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्रा ने बताया नैनीताल की ओर से कालाढूंगी की तरफ एक टेंपो ट्रैवलर जो की 22 लोगों को लेकर आ रहा था। जो घटगढ़ से थोड़ा नीचे अचानक ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एवं दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकी लोगों के मामूली चोटे आई जिन्हें कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्रा ने बताया टेंपो ट्रैवलर में सवार ग्रुप नोएडा का है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)