• Thu. May 16th, 2024

दबंगों ने महिला की जमीन पर किया कब्जा,पीड़ित महिला ने लगाया आरोप ,जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)

यूपी के फतेहपुर में एक गरीब महिला के जमीन पर गांव के कुछ दंबग लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया।जमीन पर भगवान की मूर्ति रखकर गांजा बेचने का काम भी करने लगा।पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

हनुमान की मूर्ति रखकर दबंगो ने कीमती प्लाट में किया कब्जा

जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव की रहने वाले टेकचंद की पत्नी सरोज कुमारी ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर जिलाधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसने गांव में एक जमीन खरीदी और दाखिल खारिज कराकर अपने नाम करा लिया था।जमीन के चारो ओर ऊची ऊची नींव भी भरवा दिया गया था।एक माह के लिए परिवार के साथ गांव से बाहर चली गई।जब वापस गांव पहुचे तो मेरी जमीन पर गांव के कुछ लोगो ने नींव को हटवा कर चबूतरा बनाकर भगवान हनुमान की मूर्ति रख दिया।

भगवान की मूर्ति की आड़ में गांजे की बिक्री, पुलिस ने मामूली धाराओं में चालान कर मामला निपटाया

जब हम लोगों ने विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस में शिकायत करने के बाद 107/116 में चालान कर छोड़ दिया।पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि जमीन पर मूर्ति रखकर भगवान के आड़ में अवैध रूप से गांजा बेचने का काम किया जा रहा है।पुलिस सबं जानते हुए भी कोई सुनवाई नही कर रही है।थाना से लेकर एसडीएम और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने के बाद भी न्याय नही मिला है।जिलाधिकारी से जमीन से कब्जा हटवा कर दंबगों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।

दबंग गांजा तस्कर की क्षेत्र में बोलती है तूती पुलिस लेती है हप्ता

नरैनी गांव निवासी महिला सरोज कुमारी ने बताया कि यह प्लाट उन्होंने 1998 में खरीदा था उसकी दाखिल खारिज भी करवा लिया था,और प्लाट में 2 फ़ीट ऊंची चारो तरफ बाउंड्री उठावा दिया था । 2021 में परिवार के साथ एक माह के लिए बाहर जाने पर दबंग कुवरचंद्र, राजू,श्यामू, रामू व भानू पुत्र उमाशंकर शुक्ला ,चुन्नू और पुतान जिनके खिलाप कई आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं मेरे प्लाट के ईट से चबूतरा बनाकर छोटी हनुमान जी की मूर्ति रखकर बगल में अपनी गांजा बेचने की गुमटी रखकर कब्जा कर लिया। वापस आने पर प्लाट में मूर्ति लगी देखा तो विरोध करने पर दबंगो ने गाली गलौज कर मारपीट किया थाने सहित SP से शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। भांग की दुकान में गांजा बेचने का काम करता है और पुलिस को हप्ता पहुंचता है जिससे स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है।

इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मामला कोर्ट में चल रहा है इस लिए पुलिस हस्तक्षेप नही सकती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *