• Thu. Jul 10th, 2025

iPhone 15 पर Amazon Great Summer Sale में बंपर छूट, कीमत में 21,000 रुपये तक की कटौती

Report By : ICN Network

Amazon की Great Summer Sale शुरू हो चुकी है और इस बार Apple प्रेमियों के लिए खास खुशखबरी है। Apple iPhone 15 पर भारी छूट के साथ बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं, जिससे ग्राहक इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बेहद किफायती कीमत में खरीद सकते हैं।

iPhone 15: कीमत और ऑफर्स
iPhone 15 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट अमेज़न पर ₹59,499 में लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी लॉन्च कीमत ₹79,900थी। यानी कुल ₹20,401 की सीधी छूट। इसके अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% (₹1,250 तक) का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत ₹58,249 हो जाती है।

एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने या मौजूदा स्मार्टफोन को बदलकर ग्राहक ₹54,100 तक का लाभ ले सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज का लाभ आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

iPhone 15: स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED स्क्रीन
रेजोल्यूशन: 1179×2556 पिक्सल
रिफ्रेश रेट: 60Hz
ब्राइटनेस: अधिकतम 2000 निट्स
प्रोसेसर: Apple का A16 Bionic Chip
ऑपरेटिंग सिस्टम: iOS 18

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *