iPhone 15 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट अमेज़न पर ₹59,499 में लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी लॉन्च कीमत ₹79,900थी। यानी कुल ₹20,401 की सीधी छूट। इसके अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% (₹1,250 तक) का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत ₹58,249 हो जाती है। एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने या मौजूदा स्मार्टफोन को बदलकर ग्राहक ₹54,100 तक का लाभ ले सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज का लाभ आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। iPhone 15: स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED स्क्रीन
रेजोल्यूशन: 1179×2556 पिक्सल
रिफ्रेश रेट: 60Hz
ब्राइटनेस: अधिकतम 2000 निट्स
प्रोसेसर: Apple का A16 Bionic Chip
ऑपरेटिंग सिस्टम: iOS 18