• Mon. Mar 10th, 2025

कानपुर DM के आदेश से 2 साल का काम 2 मिनट में पूरा हुआ

Report By : Rishabh Singh Parmar
कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने उद्यमी मोहित गुप्ता को अपने ऑफिस बुलाया था. डीएम ने तहसीलदार बिल्हौर को आदेश दिया कि इस मामले का तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जाए. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि निस्तारण करने के बाद उनको अवगत भी कराया जाए

एक पुरानी कहावत है कि सरकारी दफ्तरों में काम करवाने के लिए अक्सर लंबा समय और चक्कर काटने पड़ते हैं, जिसके चलते कई बार जनता को निराशा का सामना करना पड़ता है। हालांकि, गुरुवार को इस कहावत का एक प्रत्यक्ष उदाहरण तब देखने को मिला, जब कानपुर के जिलाधिकारी (डीएम) जितेंद्र प्रताप सिंह ने एक उद्यमी का लंबित काम मात्र दो मिनट में निपटा दिया। यह घटना खासतौर पर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस काम के लिए उद्यमी को दो साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे थे, लेकिन डीएम के हस्तक्षेप से यह काम चुटकियों में हो गया

शहर के एक उद्यमी, मोहित गुप्ता, ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के सामने अपनी समस्या रखी। मोहित गुप्ता ने बताया कि उनका एक महत्वपूर्ण काम पिछले दो साल से बिल्हौर तहसील में लंबित था। इसके लिए उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज भी समय पर जमा किए थे, लेकिन हर बार उन्हें कोई न कोई नया बहाना बना कर टरका दिया जाता था। असल में, मोहित गुप्ता के पिता का निधन 2022 में हुआ था, और उनकी जगह अभिलेखों में उनका नाम निदेशक के रूप में दर्ज करना था। इस मामले से संबंधित रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी (आरओसी) का दस्तावेज भी तहसील में 2022 में भेजा गया था, लेकिन इसके बावजूद यह कार्य लम्बित था

जब इस मामले की जानकारी डीएम के पास पहुंची, तो उन्होंने गुरुवार को मोहित गुप्ता को अपने ऑफिस बुलाया। डीएम ने तुरंत बिल्हौर तहसीलदार को आदेश दिया कि इस मामले का तत्काल निस्तारण किया जाए और निस्तारण के बाद उद्यमी को इस बारे में जानकारी दी जाए। डीएम के आदेश के बाद तहसील में हलचल मच गई, और आनन-फानन में मोहित गुप्ता के मामले का समाधान कर दिया गया। इस तरह का त्वरित समाधान देखकर खुद डीएम भी हैरान रह गए, क्योंकि जो काम दो साल से लंबित था, वह अब सिर्फ दो मिनट में पूरा हो गया था

मोहित गुप्ता ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह का धन्यवाद किया और उनके त्वरित हस्तक्षेप के लिए आभार व्यक्त किया। यह घटना यह दर्शाती है कि अगर सरकारी विभागों में ईमानदारी से और तेजी से काम किया जाए तो जटिल मामलों का निस्तारण शीघ्र किया जा सकता है


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *