बीती रात को शिवानी शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 63 स्थित न्यूज़ इंडिया 24/7 नोएडा के ऑफिस में रि-ज्वाइनिंग करने के लिए 2 अगस्त को गई थी। पीड़िता के अनुसार उन्होंने प्रसव के लिए 6 माह की छुट्टी ले रखी थी। पीड़िता का आरोप है कि जब वह ज्वाइनिंग करने गई तो चैनल के चेयरमैन शैलेंद्र शर्मा और रिसेप्शनिस्ट ने उनके साथ गलत भाषा का प्रयोग किया तथा थप्पड़ मारने की धमकी दी।
पीड़िता के अनुसार शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि तुमने चैनल के ऊपर कानूनी कार्रवाई कर रखी है। यहां आकर बदतमीजी मत करो। पीड़िता के अनुसार जब उसने बोला कि आप मेरे साथ ऐसे क्यों चिल्ला चिल्ला कर बात कर रहे हो तो उन्होंने कहा कि यहां से चली जा वरना मैं तुझे थप्पड़ मारूंगा। पीड़िता के अनुसार वह चैनल के ऑफिस से बाहर निकली और उसने पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।