यूपी के नोएडा शहर में एक तरफ जहां कुत्ते को लेकर घमासान मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ चीकू को खोजने के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई है लेकिन आश्चर्यजनक ये है कि चीकू कोई इंसान नहीं बिल्ली है । सेक्टर 58 थाने में बिल्ली (चीकू) की खो जाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है । घर का था प्यारा, अब रो रहे हैं परिवार वाले
दिल्ली के रहने वाले अरविंद नोएडा के सेक्टर 62 में रहते हैं उनको कुछ दिन पहले किसी पहचान वाले ने एक बिल्ली (ब्राउन कलर मेल) गिफ्ट में दिया था, अरविंद के परिवार में उस बिल्ली का नाम चीकू रखा था । अरविंद बताते हैं कि चीकू मात्र डेढ़ साल का है. वो जन्म के कुछ समय बाद से ही हमारे साथ रह रहा था । बीते 24 दिसंबर 2023 को वो घर के बाहर बालकनी में खेल रहा था, तभी वो लापता हो गया । चीकू खेलकर घर वापस नहीं आया तब से हम चीकू को खोज रहे हैं लेकिन वो नहीं मिला हमने चीकू को खोजकर लाने वाले को एक लाख रुपये ईनाम देने की भी घोषण की है ।
घर वालों का रो रो कर बुरा हालअरविंद की उम्र 47 साल है, वो दिल्ली में दवाई की दुकान चलाते हैं वो बताते हैं कि घर में सबका रो रो कर हालत खराब हो गया है । घर में बच्चों को मिलाकर चार सदस्य हैं वो सबका प्यारा था, लेकिन मेरी पत्नी का वो खास और बहुत प्यारा था 24 दिसंबर से लगातार हम उसे खोज रहे हैं, शहर में पोस्टर भी लगवाए हैं. अपना फोन नंबर भी शेयर किया हुआ है । ताकि कोई भी चीकू को देखें तो तुरंत हमें जानकारी दे अरविंद बताते हैं कि जब भी फोन बजता हैं ऐसा लगता है कि चीकू आ गया है. हमने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है लेकिन उनके तरफ से कोई खास मदद नहीं मिल पा रहा है । हमने इस मामले में जानकारी के लिए एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (एडीसीपी) नोएडा मनीष मिश्रा से चीकू के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी बताने में असमर्थता दिखाई ।