Report By-Sudhir Tripathi Raebareli(UP)
यूपी के रायबरेली शहर के प्रभूटाऊन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में क्रिसमस उत्सव धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। राइज़िंग चाइल्ड स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चे सैंटा क्लॉज़, स्टार तथा फेरी की वेषभूषा में विद्यालय पहुँचे और “मेरी क्रिसमस” और “जिंगल बेल्स” आदि क्रिसमस गीतों पर जमकर धमाल मचाई। स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने बच्चों को क्रिसमस का त्योहार मनाए जाने के कारण एवं महत्व को विस्तार से बताया।