• Sat. Feb 22nd, 2025

चीन में कोरोना का खौफ दोबारा, HMPV वायरस से लोग संक्रमित, जानें इसकी गंभीरता

Report By : ICN Network
चीन में HMPV वायरस का प्रकोप: स्वास्थ्य संकट बढ़ने की संभावना

चीन में सर्दियों के मौसम के दौरान सांस संबंधी बीमारियों में तेज वृद्धि देखी जा रही है, जिसमें ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) मुख्य चिंता का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वायरस तेजी से फैल रहा है, और अस्पतालों व श्मशान घाटों पर भीड़ का दावा किया जा रहा है। इन्फ्लूएंजा ए, HMPV, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया, और कोविड-19 जैसे कई वायरस की मौजूदगी का जिक्र भी किया जा रहा है

HMPV वायरस क्या है?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक RNA वायरस है, जो श्वसन संक्रमण का कारण बनता है। यह न्युमोवायरिडे परिवार से संबंध रखता है और 2001 में डच शोधकर्ताओं द्वारा खोजा गया था। यह वायरस खांसने, छींकने या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। इसका संक्रमण काल 3 से 5 दिनों का होता है और यह सर्दियों और वसंत में अधिक सक्रिय रहता है

सॉफ़्ट टारगेट कौन?
HMPV वायरस बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक प्रभावित कर रहा है। ये वही समूह हैं जो कोरोना महामारी के दौरान भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे

चीन की प्रतिक्रिया
चीन के डिजीज कंट्रोल अथॉरिटी (DCA) ने इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पायलट मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया है। स्वास्थ्य अधिकारियों का अनुमान है कि सर्दियों और वसंत में श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले और बढ़ सकते हैं। वायरस के प्रभाव को देखते हुए मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और स्वच्छता बनाए रखने की सिफारिश की गई है

HMPV वैक्सीन का अभाव और संभावित खतरा
HMPV वायरस के लिए अभी तक कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं, लेकिन गंभीर संक्रमण भी हो सकता है। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में इस वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, जो चिंताजनक है

चीन में बढ़ती स्वास्थ्य चुनौतियां
चीन के अधिकारियों ने अज्ञात प्रकार के निमोनिया की पहचान और रोकथाम के लिए निगरानी प्रणाली लागू की है। हालांकि, इस बात की भी आशंका है कि चीन सरकार वास्तविक आंकड़े और स्थिति को छिपा सकती है

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी को सतर्क रहने, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी है। HMPV के बढ़ते मामलों ने चीन समेत दुनिया भर में चिंता बढ़ा दी है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *