• Wed. Jul 23rd, 2025

कांवड़ यात्रा की विरोधी समाजवादी पार्टी को CM योगी ने रगड़ दिया ! याद दिलाया सपा राज में हुआ बवाल

ByIcndesk

Jan 11, 2024
Report By : Himanshu Garg (UP Politics)

Uttar Pradesh: 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की सियासत का पारा इतनी ठंड में गरमाया हुआ है। यहां BJP की योगी आदित्यनाथ सरकार और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग देखने की मिल रही है। इसी क्रम में एक बार फिर बरेली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान बरेली, बुलंदशहर सहित कई शहरों में सिर्फ कर्फ्यू लगता था, लेकिन अब कर्फ्यू लगाने वालों के घर में ही कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। आज कर्फ्यू यात्रा को बदलकर हमने कांवड़ यात्रा कर दिया है।

सीएम योगी ने कहा…
“2017 से पहले का उत्तर प्रदेश आपके सामने था। एक बार कर्फ्यू लगा हुआ था और यहां के कार्यकर्ताओं ने मुझे कहा था कि कर्फ्यू लगाकर हमारी प्रताड़ना हो रही है तो मैंने यहां आने का प्लान बनाया, उस समय में सांसद था, लेकिन मुझे यहां नहीं आने दिया गया था। बीते सात साल में मैंने तो नहीं देखा कि यहां बरेली में कोई कर्फ्यू लगाया गया हो। कर्फ्यू लगाने वालों के घर में ही कर्फ्यू लग जाएगा।”

CM योगी ने तंज कसते हुए आगे कहा कि अब कोई कर्फ्यू की बात नहीं करेगा। यही नया उत्तर प्रदेश है। बरेली, रामपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में महीनों कर्फ्यू लगा रहता था, लेकिन अब कहीं कर्फ्यू नहीं होता। अब कर्फ्यू को बदलकर हमने कांवड़ यात्रा कर दिया है। अब यहां शानदार कांवड़ यात्रा निकलती है।

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में जहां भी सनातनी हैं, वो गदगद हैं। “22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम विराजमान होंगे। पूरी दुनिया में जहां सनातनी हैं, वो गदगद हैं। अयोध्या धाम में 22 जनवरी का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, दुनिया के अंदर जहां कहीं भी सभ्यता और संस्कृति को कुचला गया होगा, उनके लिए एक आस है, एक नया विश्वास है।”

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *