“2017 से पहले का उत्तर प्रदेश आपके सामने था। एक बार कर्फ्यू लगा हुआ था और यहां के कार्यकर्ताओं ने मुझे कहा था कि कर्फ्यू लगाकर हमारी प्रताड़ना हो रही है तो मैंने यहां आने का प्लान बनाया, उस समय में सांसद था, लेकिन मुझे यहां नहीं आने दिया गया था। बीते सात साल में मैंने तो नहीं देखा कि यहां बरेली में कोई कर्फ्यू लगाया गया हो। कर्फ्यू लगाने वालों के घर में ही कर्फ्यू लग जाएगा।”
कांवड़ यात्रा की विरोधी समाजवादी पार्टी को CM योगी ने रगड़ दिया ! याद दिलाया सपा राज में हुआ बवाल

“2017 से पहले का उत्तर प्रदेश आपके सामने था। एक बार कर्फ्यू लगा हुआ था और यहां के कार्यकर्ताओं ने मुझे कहा था कि कर्फ्यू लगाकर हमारी प्रताड़ना हो रही है तो मैंने यहां आने का प्लान बनाया, उस समय में सांसद था, लेकिन मुझे यहां नहीं आने दिया गया था। बीते सात साल में मैंने तो नहीं देखा कि यहां बरेली में कोई कर्फ्यू लगाया गया हो। कर्फ्यू लगाने वालों के घर में ही कर्फ्यू लग जाएगा।”